मोदीनगर। बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास करने पर कक्षा नौ की छात्रा ने बहादुरी दिखाई और लोगों की मदद से एक बदमाश को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सब लोग किशोरी के साहस की तारीफ कर रहे हैं। थानान्तर्गत गांव बेगमाबाद में (14) वर्षीया एक किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। बुधवार दोपहर को किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश आये और किशोरी के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे।
इस पर किशोरी ने हिम्मत दिखाई और पीछा करते हुए बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। यह देखकर मौके पर लोग जमा हो गए। लोगों और किशोरी ने बदमाशों की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान एक बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गया। लोगों ने किया ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के विरूद्व कार्रवाही की जायेंगी। बाक्स कक्षा नौ की छात्रा के साहस की शहरभर में लोग चर्चा कर रहे ह। लोगों ने कहा कि छात्रा की बहादुरी से बेटियों को सबक लेने की जरूरत है। उसके साहस के लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने छात्रा को सम्मानित किए जाने की बात कही है।