मोदीनगर। विद्युत लाइन के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग को लेकर पूर्व सभासद नवीन जायसवाल ने अपनी टीम के साथ एसडीओ को एक ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि तिबड़ा रोड, दुर्गापूरी, भूपेंद्रपुरी, चूना भट्टी आदि मार्ग से होकर गुजरने वाले विद्युत लाइन के तार काफी समय से जर्जर अवस्था है। इनकों बदलबाएं जाने की मांग को लेकर कई बार लोगों ने विभाग से गुहार लगाई, लेकिन नतीजा कुछ नही निकला। गुरूवार को पूर्व सभासद नवीन जायसवाल ने अपनी टीम के साथ एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा ओर जर्जर हो चुके तारो को बदलवाने की पुरजोर मांग की है। जायसवाल ने कहा कि अगर श्ज्ञीघ्र सुनवाई नही की गई तो इनके लिए विभाग के जिलाधिकारयो से गुहार लगाई जायेंगी। इस अवसर पर डॉ0 अनिला आर्या, अनिल सैन, दोलत जांगिड़, सभासद निशा जायसवाल आदि मौजूद रहें।