चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कालेजों में बीएड प्रथम वर्ष, अन्य सत्र के भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा फार्म भरने की तिथि खत्म हो गई है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। लेकिन बहुत से छात्र फार्म भरने से रह गए हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय में कमेटी बना दी गई है। यह कमेटी छात्रों का सत्यापन करेगी। फिर उन्हें आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने इसके लिए जो कमेटी बनाई है। उसमें प्रति कुलपति प्रो.वाई विमला, डीएसडब्लू प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, संकायाध्यक्ष शिक्षा शामिल हैं। यह कमेटी जिनके परीक्षा फार्म भरने से छूटे हुए हैं, उनका सत्यापन करेगी। उनके कागजों व आवेदन की भी जांच की जाएगी। जिसके बाद छात्र 31 अगस्त तक फार्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्म भरने में कोई वंचित न रह जाए, बताया कि छात्रों को पूरी जानकारी दी गई है। तो छात्र सीसीएसयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं। यहां सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं। कोविड की वजह से जिन छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है।
उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा रहा है। जल्द ही उनके रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट पूर्ववत कक्षाओं के परफार्म के आधार पर तय किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह विवि वार्षिक और सेमेस्टर कोर्स की बैक, श्रेणी सुधार सहित अपने अंक से असंतुष्ट छात्र-छात्र व छूटी परीक्षा कराने की तैयारी में है। इसके लिए एक सितंबर से परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। विवि की ओर से 20 सितंबर या एक अक्टूबर से इनकी परीक्षा कराई जा सकती है। 26 अगस्त को इसे लेकर परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। परीक्षा समिति की बैठक में छात्रों के प्रोन्नत के लेकर आए शासनादेश पर भी मुहर लगेगी। जिससे प्रोन्नत छात्रों का रिजल्ट भी घोषित किया जा सके। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीटेक इसी, सीएस, आइटी, एजी सातवें सेमेस्टर, बीए हिंदी और इकोनोमिक्स आनर्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बुधवार से छात्र-छात्रएं रिजल्ट देख सकते हैं।