पीएम योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर छह दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। मुख्य आरोपित समेत पांच युवक फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपित काफी समय से ठगी कर रहे थे। सीओ अरविद चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिली थी, जो जरूरतमंदों को 15 सौ रुपये महीने प्रधानमंत्री योजना के तहत दिलाने का झांसा देते थे। इसके बदले में वह उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक आदि ले लेते थे। किराये पर रहने वालों पर उनका अधिक फोकस रहता था। इसके बाद कागजात की मदद से लोन पर शोरूम से दो पहिया वाहनों को निकाल कर बेच देते थे। तब बैंक वाले कर्जदार की तलाश करते थे।  बुधवार को पुलिस ने समर कालोनी निवासी अल्तमश  श्याम नगर निवासी बिलाल और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर छह स्कूटी-बाइक बरामद कर लीं। सीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना सद्दीक नगर निवासी हाजी राजा है। पांच युवक और जुड़े हुए थे। सभी की तलाश की जा रही है। आरोपितों ने बताया कि बाइक और स्कूटी लेने से पहले कागजों का सत्यापन होता है। जिसके बाद आसानी से बाइक-स्कूटी निकल जाती थी। अभी तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि आरोपित ढाई सौ से ज्यादा दो पहिया वाहनों को शोरूम से निकलवाकर बेच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *