मोदीनगर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभाओं के साथ बैठको का दौर शुरू हो गये है। इसी क्रम में भाजपा से विधायक पद के चुनाव लडने की चाह रखने वाले पुष्पेंद्र रावत ग्राम पंचायत पेंगा पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष नाली व रास्ते निर्माण को लेकर आडे आ रही समस्या हल ना हो पाने के कारण गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न होना बताया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियो के प्रति भी महिलाओं व गांव के लोगो का गुस्सा उफान पर दिखा। गांववासियो को समस्या हल कराने का पुष्पेंद्र रावत ने आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
ग्रामवासियो ने गांव में आयोजित बैठक में भाजपा नेता पुष्पेंद्र रावत को जानकारी दी कि आवागमन में बाधित हो रहे रास्ते के कारण गांव के कई बुजुर्गों और बच्चे चोट का शिकार हो चुके हैं तथा नाली न होने की वजह से जो शौचालयों का पानी है वह रास्तों पर भरा रहता है। गंदगी का पानी भरे रहने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना है। पुष्पेंद्र रावत ने  जल्द उनकी समस्याओं का समाधान कराने का वादा किया और समस्या को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओ व जनपद के आलाधिकारियो के समक्ष रखने की बात कही। इस मौके पर प्रधान उपदेश चौधरी, विक्रम सिंह, प्रमोद शर्मा, प्रवीण कुमार, बिल्लू चौधरी, पवन, रोहित भगत, प्रकाश कुमार,सुनील राठी, प्रशांत तेवतिया, गौतम मलिक, शेरपुर पूर्व प्रधान आदित्य निर्वाल,गौरव राठी,उमंग दहिया, गोलू भोजपुर, पीटर भोजपुर आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *