मोदीनगर। एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी व लाखों के जेवरात भी अपने साथ ले गई। पति ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति किसान हैं। उसकी पत्नी मंगलवार रात अचानक घर से लापता हो गई। बुधवार सुबह पति ने काफी खोजबीन भी की। आसपड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की,लेकिन कोई पता नहीं चला। व्यक्ति के अनुसार कमरे में रखी सेफ से 50 हजार रुपये और जेवर भी गायब हैं। उन्हें शक है कि पड़ोसी युवक उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है। कोतवाल मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विवाहिता की तलाश की जा रही है।