ग्राम पंचायत पेंगा में नाली व रास्ते निर्माण को लेकर समस्या हो रही हैं जिसमें ग्राम वासियों ने बताया कि नाली में खड़ंजे ना बनने देने की वजह से गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे कई बुजुर्गों और बच्चे चोट का शिकार हो चुके हैं तथा नाली न होने की वजह से जो शौचालयों का पानी है वह रास्तों पर भरा रहता है गंदगी का पानी भरे रहने के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना है जिससे ग्रामवासियों व महिलाओं में कॉफी गुस्सा दिखाई पड़ रहा है। ग्राम पंचायत पेंगा में जाकर पुष्पेन्द्र रावत ग्राम वासियों व महिलाओं का गुस्सा शान्त कराया व जल्द उनकी समस्याओं का समाधान कराने का वादा किया है और हर समय अपने प्रिय क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने को तैयार हूं। मौके पर प्रधान उपदेश चौधरी, विक्रम सिंह, प्रमोद शर्मा, प्रवीण कुमार, बिल्लू चौधरी, पवन, रोहित भगत, प्रकाश कुमार,सुनील राठी, प्रशांत तेवतिया, गौतम मलिक, शेरपुर पूर्व प्रधान आदित्य निर्वाल,गौरव राठी,उमंग दहिया, गोलू भोजपुर,पीटर भोजपुर आदि लोग मौजूद रहें।