भारतीय जनता पार्टी मंडल मोदीनगर शहर की ओर से आज स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की कार्यशाला का आयोजन स्थानीय छतरी वाला शिव मंदिर में किया गया! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को समझायी और उनसे अपने-अपने क्षेत्र के आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का आवाहन किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल तथा संचालन महामंत्री महेश कश्यप ने किया! कार्यशाला के संयोजक डॉ महेश वैघ एवं आशीष कश्यप रहें! डॉ पवन सिंघल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह जी के जीवन के विषय में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया और 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने आदरणीय कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की!
जिला महामंत्री नवेंद्र गॉड, स्वदेश जैन, सुभाष सांगवान, डॉ अनिला आर्य, नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अमितेश जैन, साधना शर्मा, नवीन जयसवाल, हिमांशु थापर, गोपाल शर्मा, अरुण पंडित, अनिल सैन, विपिन चौधरी, आकाश शर्मा, सौरभ शर्मा, मुकेश चौहान, लोकेश डोडी, यतीश वाष्णेय, संदीप सक्सेना, निधि चौधरी, डॉ अनिल कोरी, निशा जयसवाल, नीरज तेवतिया, अरुण खन्ना, संदीप चंदेला, दौलत राम जांगिड़, अनिल सेन, स्तुति गुप्ता, आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे