मोदीनगर। गाली देने का विरोध करने पर दंबगों ने मिठाई की दुकान पर बैठे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालात में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जंहा उसकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव आबिदपुर मानकी निवासी सोनू सैनी परिवार सहित रहता है। वह गांव में ही मिठाई की दुकान करके परिवार का लालन पालन करता है। रविवार को रक्षाबंधन के दिन अधिक भीड होने के कारण सोनू ने दुकान पर अपने पुत्र बंटी को भी बुला लिया था। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही तीन युवक आए और पैसे मांगने लगे। मना करने पर उन्होने गाली गलौच करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दंबगों ने सोनू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब सोनू को बचाने बंटी पहुंचा तो उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगते ही वह लहुलुहान होकर नीचे गिर गया। लोगों ने तुरन्त उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे है।