हाईवे पर सकौती स्थित नंगली गेट के सामने रविवार देर शाम बाजार से पैदल लौटे रहे एक वृद्ध को कार ने टक्कर मार दी। इसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सकौती निवासी 70 वर्षीय हरिचंद सकौती मिल बाजार में खोखा लगाकर पान, बीड़ी और सिगरेट आदि सामान बेचता था। रविवार देर शाम वह बाजार से पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान हाईवे पर नंगली गेट के सामने तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाते हुए यातायात व्यवस्थित कराया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो रोकर बुरा हाल था।