मोदीनगर। सूदखोरों के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले व्यापारी के हाथों लिखे सुसाइड नोट में एक पूर्व विधायक का नाम उजागर होने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गयी है। नामजद सूदखोर आरोपियों के नाम उजागर होने पर मृतक व्यापारी के परिजनो को धमकी मिलने के बाद से परिवार दहशत में है। घर में कैद हुये परिवार पर समझौते के लिये दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस घटना के बाद से आज तक भी सुसाइट नोट में लिखे नामों व सूदखोरों की गिरफ्तारी तक नही कर पाई है। जिसके लेकर परिजनों में भी पुलिस के प्रति खासी नाराजगी है ओर अब मृतक व्यापारी के परिजनों ने इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है।

बताते चले कि गोविंदपुरी निवासी इंद्रप्रीत का रूकमणी मार्किट, मोदीनगर में कपड़े़ं का व्यापार था। कारोबार में घाटा होने पर उसने सूदखारों से कुड रूपया उधार लिया था। जिसकी एवज में सूदखारों द्वारा प्रतिमाह उससे 10 प्रतिशत ब्याज की दर से ब्याज की वसूली की जा रही थी। इसासे त्रस्त होकर  व्यापारी इंद्रप्रीत कई बार घर छोडकर भी चले गये थे, लेकिन परिजनों की चिंता उन्हें सताती रही ओर वह गतमाह 12 जुलाई को फिर घर वापस लौट कर आ गये, उनके वापस लौटते ही जैसे वह अपने प्रतिष्ठान पर बैठने लगे कि सूदखारों ने उनका प्रतिष्ठान पर बैठना की मुश्किल कर दिया ओर सुसाइड नोट को बकायदा सीएम, एसएसपी को ट्वीट कर उन सूदखोरो के उत्पीडन का खुलासा किया ओर सुसाइड नोट अपनी फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया। सुसाईड नोट में पूर्व विधायक का नाम आते ही पुलिस बैकफुट पर आ गयी, लेकिन व्यापारी की पत्नि मनप्रीत कौर तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक के समक्ष पहुंची तब जाकर सूदखोरो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज र्हुइ ओर पुलिस ने उस सुसाईड नोट को एफआईआर के साथ संलग्न किया। मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के बाद नामजद सूदखोर अश्वनी पडिंत निवाडी रोड, बिजेंद्र गुप्ता सूरत सिटी, सौरभ बाबा निवासी दयापुरी, सोनू राठी, सुमित चौधरी व मोहित चौधरी निवासीगण फफराना के खिलाफ मानसिक दबाव बनाकर आत्महत्या के लिये उकसाने के तहत मामला दर्ज हुआ। आरोपियो पर अब पीडित पक्ष ने आये दिन समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। ओर कार्यवाही ना होने पर व्यापारी ने पलायन करने का मन बनाकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। बहरहाल मामले में एक पार्टी के पूर्व विधायक का नाम सामने आने पर नवनियुक्त एसएसपी पवन कुमार ने इस बावत की गई कार्यवाही के सबंध में पुलिस अधिकारियो से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है, ओर विवेचक ने विवेचना में तेजी शुरू कर दी है। चर्चा है कि कुछ नामजद सूदखारों पर जल्दी ही पुलिस की गाज गिरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *