मोदीनगर। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण के समय बढ़ाए जाने के विरोध के चौथे दिन भी तहसील मोदीनगर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया और अंतिम वादन के बाद नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने बताया कि 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और शिक्षकों की समस्यायों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन हेतु सभी शिक्षक अपनी पूरी ताकत से प्रतिभाग करने के लिए कटिबद्ध हैं। मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैनर ने बताया कि रूक्मणी मोदी कन्या इंटर कालेज सहित पीबीएएस इंटर कालेज, सर्वोदय विद्या मंदिर फजलगढ़, आदर्श जनता इंटर कालेज फरीदनगर, चै0 चरण सिंह इंटर कालेज पतला, श्रीकृष्ण इंटर कालेज निवाड़ी, नानक चंद जनता इंटर कालेज सौंदा, चमेली देवी कन्या इंटर कालेज सौदा, आदर्श कन्या इंटर कालेज गोविंदपुरी, एमडी इंटर कालेज गोविंदपुरी, डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज सहित क्षेत्र के सभी कालेजों में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने गुरूवार चौथे दिन उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर संगठन के आंदोलन को मजबूत करने में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यशपाल सिंहए शेखर कौशिक, मेजर सुनील कुमार, प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणु शर्मा, शिवाली बंसल, दीप्ति, मंजूलता, आभा, स्मिता, पूनम, हेमलता,दीपा, मीनाक्षी,रामनन्दी, अलका, बीना वर्मा, मोनिका, रितु, नेहा, सोनम आदि उपस्थित रहे।