धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलादीनपुर भटपुरा में कुछ लोगों ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। उनके साथ जमकर मारपीट की इसमें एक युवक घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव साहनपुर नवादा में शुभम कांत और अनिकेत रहते हैं। बुधवार को दोनों युवक किसी काम से धामपुर के गांव मिलक जहांगीराबाद आए थे। जहां से देर शाम अपने गांव जाने के लिए निकले। तभी गांव अलादीनपुर भटपुरा में कुछ युवकों ने अचानक बाइक रोककर उन पर हमला कर दिया, उनसे जमकर मारपीट की, जिसमें शुभम कांत घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें छुड़ाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों युवक स्वजन के साथ रात में कोतवाली पहुंचे। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव अलादीनपुर भटपुरा निवासी शाहनवाज, नईम, जुल्फकार और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। नजीबाबाद में देर रात एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचे युवक ने काफी देर तक पेट्रोल नहीं मिलने पर हंगामा किया और सेल्समैन केबिन कक्ष पर फायर झोंक दिया और भाग निकला। पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से आरोपित युवक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *