Modinagar वरिष्ठ बसपा नेता चैधरी दीपक राणा को मेरठ सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर चैधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की।
बुद्ववार को दिल्ली-मेरठ मार्ग कादराबाद स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में दीपक राणा का संगठन के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुये उन्हें बधाई दी। दीपक राणा पार्टी में पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। पार्टी ने उनके समपर्ण को देखते हुए उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी है। जाटों में अच्छी पकड़ रखने वाले दीपक राणा का कद बढ़ाकर बसपा ने एक संदेश देने की कोशिश की है। इस अवसर पर दीपक राणा ने कहा कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही है। पार्टी उन्हे जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी, वह उसे इमानदारी से पूरा करेंगे। कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का अपना क्रम जारी रखेंगे। इस दौरान मोहित जाटव, सतपाल पेपला, मनोज शर्मा, अनुज तोमर, नवीन नेहरा, वीरेंद्र सहरावत, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, संदीप गून, राजवीर सिंह, अजय चैधरी व रवि सिंह आदि सहित कई नेताओं ने बधाई दी है।