मोदीनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई के तत्वावधान में उमेश पार्क में हरियाली तीज महोत्सव पर विभिन्न रंगारंग कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूजा सेल्स कारपोरेशन के निदेशिका मीतू अरोड़ा द्वारा की गई ।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यकर्मों में झूला, गेम्स खेल आदि कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढकर भाग लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल की टीम का विस्तार भी हुआ। नए पदाधिकारियों को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति व व्यापार मंडल की संरक्षक अनुप्रीत कौर टीम के साथ शामिल हुईं। इस अवसर पर फूड इंस्पेक्टर प्रशंसा सिंह, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, मोदीनगर के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी की धर्मपत्नी पुष्पा माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा केसीसी इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा प्रिंसिपल भावना अग्रवाल, सभासद निशा जायसवाल, उद्योगपति भूपेंद्र अग्रवाल की धर्मपत्नी के अलावा संरक्षक अनुप्रीत कौर, इंदु मदान, अध्यक्ष मीतू अरोड़ा, महामंत्री डॉ0 एकता भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पूनम ढींगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता अरोड़ा, सीमा गुप्ता, निधि बंसल, गुरप्रीत कौर, नीति सिधवानी, साक्षी अरोड़ा, वंदना गर्ग, स्तुति गुप्ता, वीना चावला, पूजा चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, स्वीटी वडेरा, सोनल अरोड़ा, कविता शर्मा, सोनिया कश्यप व व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंघल, अध्यक्ष मेहराम चंदेला, महामंत्री डॉ0 अनुज अग्रवाल, उपाध्यक्ष जतिन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
