मोदीनगर। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को मोदी इंडस्ट्रीज में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्टॉफ, कर्मचारी सहित करीब चार सौ लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
वैक्सीन लगवाने वालों में मोदी इंडस्ट्रीज की इकाइयों में मोदी शुगर मिल्स, मोदी डिस्टलरी, मोदी आर्क इलैक्ट्रोडस, टीसी हैल्थ केयर, मोदी मुंडी फार्मा, एमएम प्रिंटर्स, जेयस ट्रेडर्स कंपनी के अधिकारी कर्मचारी व श्रमिक शामिल रहे। मिल प्रशासनिक प्रबंधक डीडी कौशिक ने बताया कि वैक्सीनेशन डाॅ0 मथुरिया व डाॅ0 राजेश की देखरेख में लगाई गई। शिविर लगवाने के लिए मिल प्रबंधन ने जिलाधिकारी व जिला स्वास्थ विभाग का आभार व्यक्त किया है। डीडी कौशिक ने कहा कि इस वैक्सीनेशन से संभावित तीसरी लहर को रोकने में बहुत मदद मिलेगी।
