मोदीनगर। गांव सैदपुरी में अवैध रूप से लगने वाली पैंठ को तत्काल बंद करायें जाने की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील पंहुचे ओर नारेबाजी करते हुये पैठ हो बंद करायें जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
तहसील पंहुचे गांव सैदपुरी के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि खरखौदा मार्ग स्थित सैदपुर अड्डे से सैदपुर गांव की तरफ जाने वाले आम रास्ते पर कुछ दिनों से लोगों ने बुधवार को पैंठ लगाना शुरू किया है।  पैंठ लगने से रास्ता बंद हो जाता है जिस कारण ग्रामीणों की भैसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों का आवागमन रुक जाता है। जिससे ग्रामीण बहुत परेशान रहते हैं। पैंठ लगाने वाले अधिकतर लोग बाहर से आते है। कई बार ग्रामीण और बाजार लगाने वालों में बहस व गाली गलौज भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बुधवार को लगने वाली पैठ को पुलिस व प्रशासन तत्काल बंद कराये, ताकि गांव मे अमन चैन बना रहे । ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कानून कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन देने वालों मे वरिष्ठ हिन्दूवादी नेता बाबा परमेन्द्र आर्य, विक्रांत राठी, अमरजीत प्रधान, सचिन, जयवीर, परवेश,  अरूण, मनोज, राम नारायण, लोकेन्द्र  व नीरज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *