मोदीनगर। कोरोना संक्रमण के मामले घटते ही अब सरकार धीरे-धीरे पाबंधियों को हटाने की तैयारी में है। इसी के तहत सबसे पहले 16 अगस्त से नवीं से 12वीं तक के स्कूल और डिग्री काॅलेज खोलने की तैयारी है। इसी के साथ पहली सितंबर से बेसिक शिक्षा में छठी से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने की तैयारी है।
अभी बेसिक शिक्षा के स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन नवीं से 12 वीं तक के स्कूल और डिग्री काॅलेज को खोलनेे के लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। गाइडलाइन के मुताबिक ही सभी काम किए जाने के निर्देश शासन से लेकर स्थानीय अधिकारियों तक ने जारी हो चुके है। नवीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छात्रों की सुविधा को देखते हुए टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। हालांकि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों को दो पालियों में सुबह 8 से 12 और दोपहर साढ़े बारह से साढ़े चार बजे तक खोला जाना है।
ऐसे में कुछ स्कूल सुबह की पाली में ऑफलाइन और दूसरी पाली में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की तैयारियों में हैं। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों में छात्रों के आने पर हर रोज सैनिटाइजेशन किया जायेंगा। दोनों पालियों में 50-50 फीसद बच्चों को बुलाया जाना है। ट्रांसपोर्ट चालकों का कहना है कि पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ गए हैं। ऐसे में किराया बढ़ाना मजबूरी है। लेकिन, इसके लिए पहले दिन प्रबंधन के साथ वाहन चालकों की बैठक होगी। शुरुआत में बच्चों को स्कूल भेजने और लाने के लिए अभिभावकों को ही व्यवस्था को देखना होगा। स्कूल आने पर छात्रों पर नहीं होगा दवाब छाया पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष डाॅ0 अरूण त्यागी कहते है कि स्कूल आने पर छात्रों को अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा। स्कूल आने पर किसी छात्र पर दवाब नहीं होगा। जो विद्यार्थी ऑफलाइन स्कूल नहीं आएंगे। उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। समय पर संचालित होंगी आनलाइन व आफलाइन कक्षा टीआरएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी ओहरी कहती है कि ऑफलाइन कक्षा के साथ एक ही समय पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। अगर कोई छात्र-छात्रा एक दिन ऑफलाइन और एक दिन ऑनलाइन कक्षा लेना चाहे तो यह विकल्प भी होगा।
