मोदीनगर। कक्षा 11 वीं की एक छात्रा के साथ सहपाठी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के परिजनों ने जब इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उनकी पुत्री कक्षा 11 वीं की छात्रा है। छात्रा एक टयूट्र के पास टयूशन पढने के लिए जाती है। आरोप है कि साथ टयूशन पढ़ने वाले एक सहपाठी ने उसके साथ अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को यह बात बताई। जब परिजन आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
