लोनी। एसएलएफ वेदविहार कॉलोनी में दोस्त के पिता की हत्या, डीएलएफ के करीब एक दर्जन दुकानदारों से रंगदारी मांगने, दुकानदारों पर फायरिंग कराने और सभासद पर गोली चलवाने के आरोपी 50 हजार के इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू डेढ़ा नाम का एक बदमाश अपने साथी अनिल के साथ क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। लोनी और आसपास के थानों को सूचना दी गई। इस दौरान एक बाइक पर सवार सोनू डेढ़ा अपने साथी के साथ आता हुआ दिखाई दिया। एसओजी टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो सोनू ने फायर कर दिया। इस दौरान एसओजी टीम के पुलिसकर्मी विकास राठी के हाथ में गोली छूती हुई निकल गई। तभी लोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जवाबी कार्रवाई की। करीब 15 मिनट तक पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। कुछ देर बाद पुलिस की एक गोली सोनू डेढ़ा के पैर में लगी। इस दौरान सोनू का साथी अनिल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी और सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
