मोदीनगर। मीराबाई जानू जो कि इस वक्त टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन के विजेता के रूप में सिल्वर मेडल प्राप्त करके, विश्व में भारत का नाम उज्ज्वल कर रही है। उनके कोच मोदीनगर निवासी विजय शर्मा तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल मोदीनगर के मेधावी छात्र व खिलाड़ी रहे हैं।
विजय शर्मा ने 30 दिसंबर 2017 में तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल मोदीनगर में खेल दिवस पर विद्यालय के विभिन्न खेलों के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया था। उस समय विद्यालय में खेल दिवस के आयोजन में मीराबाई चानू व विजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। स्कूल के प्रबंधक वरिष्ठ शिक्षाविद्व सेठ विनोद कुमार मोहश्वरी ने बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विनोद कुमार माहेश्वरी ने मीराबाई चानू व विजय शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरव माहेश्वरी व श्रीमती राधिका माहेश्वरी ने भी दोनों को इसी तरह सफलता के सोपान पर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी ओहरी ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया।