गाजियाबाद। सिहानी गेट के शिब्बनपुरा में युवक ने रविवार रात कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक शिब्बनपुरा निवासी विनोद (32) अविवाहित था और माता-पिता के साथ घर पर रहता था। रविवार रात परिजनों के सोने के बाद विनोद ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह को परिजन सोकर उठे तो शव फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ दिनों से उनका काम धंधा छूटा हुआ था। इस वजह से वह कुछ तनाव में भी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।