मोदीनगर। सोमवार सुबह खेत जा रही महिला पर अश्लील टिप्पणी करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। महिला ने युवक की जमकर धुनाई कर दी और डंडा मारकर सिर भी फोड दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
निवाड़ी थानान्तर्गत एक गांव में गांववासी की पत्नी सोमवार की सुबह जब खेत पर काम करने के लिए जा रही थी। आरोप है कि जब वह बीच रास्ते पर पहुंची तो गांव के ही एक युवक ने महिला पर अश्लील टिप्पणी कर दी। युवक ने महिला का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इस बात से क्षुब्ध महिला ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं डंडे से उसका सिर भी फोड दिया। लहुलुहान होकर युवक मौके से भाग गया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद युवक व महिला के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोपी युवक व महिला ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही सही कार्रवाई की जाएगी।