घर में जबरदस्ती घुसने का विरोध करने पर पड़ोसी ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानान्तर्गत जगतपुरी कॉलोनी निवासी महिला रीना परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि रविवार सांय पडोसी व्यक्ति जबररदस्ती उसके मकान के अंदर घूस रहा था। जब महिला ने विरोध किया तो वह आग बबुला हो गया और मारपीट करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला को बेहरमी से पीटा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।