पिछड़ा आयोग के प्रदेशाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री लोकेश प्रजापति का भोजपुर ब्लाँक के गांव चुडियाला में गांव प्रधान अमित चूडियाला के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ग्रामीणो की समस्याओ को सुना ओर कहा कि भाजपा सरकार में मोदी व योगी ने महत्वपूर्ण कार्य कर विश्व में भारत की पहचान कायम की है। पिछड़ों व दबे कुचले लोगों की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार गंभीर रहती है, उसी की देन है कि आज घर घर में रसोई गैस व शौचालयों का निर्माण हुआ है। महिलाओं के सम्मान के प्रति योगी सरकार ने गंभीरता दिखाते हुये प्रदेश में गुंडाराज को खत्म कर दिया है। कोरोना के इस दौर में उनकी टीम के चलते ही दूसरी लहर पर जल्द अंकुश पा लिया गया ओर तीसरी लहर की आशंका को लेकर संवेदनशील रवैया अपनाकर तैयारी जारी है। पार्टी का कार्यकर्ता कोविड वैक्सीनेशन के लिये लोगों को जागरूक कर रहा है। कार्यक्रम में दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ आये कर्मवीर गुमी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमित प्रधान, पूर्व प्रधान प्रवीन भाई, टीटू प्रजापति, रविन्द्र सिंह ङागी, फकीर चंद प्रजापति, प्रधान अमित बैसला चुङियाला आदि ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिंन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलवीर नेता ने की।
