भारतीय जनता पार्टी मोदीनगर द्वारा सेवा ही संगठन-2 के अंतर्गत सोमवार की सुबह मोदी मंदिर से तहसील तक एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वैक्सीन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को यह समझाया गया, कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना कितना जरूरी है। विपक्ष के द्वारा वैक्सीन के संबंध में जो अंतर्गल बातें फैलाई जा रही हैं उनके बहकावे में ना कर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं तथा अपना व अपने परिवार का सुरक्षा कवच बनाने का कार्य करें।
मोदी मंदिर से शुरू हुई इस बाइक रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा मोर्चा से आकाश शर्मा व संदीप चंदेला रैली के संयोजक रहें। इस रैली में पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी, स्वदेश जैन, नवेंद्र गौड, नगराध्यक्ष रोहित अग्रवाल, देवेंद्र डायमंड, हेमंत पालीवाल, अमित कराटे, मुकेश चौहान, आशीष त्यागी, बीडीसीए मनीष त्यागी, अनिल सेन, अंकित गोयल, रोहित सक्सेना, अरुण शर्मा, गोपाल शर्मा, नितिन रोहिल्ला, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित गोयल आयुष शर्मा, विश्वास मलिक, निशांत सैनी, दौलत राम जांगिड़, सुभाष, कृष्णा, नरेंद्र सेन, प्रियांशु सिंघल, राहुल गुर्जर, राहुल वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।