छह दिन से अपह्त किशोरी बरामद
मोदीनगर। करीब छह दिन पहले अपह्त हुई किशोरी को पुलिस ने बस स्टैण्ड के निकट से बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण करने वाले बदायू निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि करीब छह दिन पूर्व नगर की एक कॉलोनी निवासी (17) वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैण्ड़ के पास से किशोरी को बरामद कर अपहरकर्ता तनिश निवास बंदायू को गिरफ्तार कर लिया है।