मोदीनगर। सड़क पर बैल ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दंबगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक , उसकी पत्नी व भाई की डंडों व सरिए से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के चलते एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो की हालात गंभीर बनी हुई है।  दंबग एक घंटे से अधिक समय तक तीनों को डंडे बरसाते रहे और लोग तमाशाबीन बन रहे। पुलिस ने छह नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है।
गांव त्यौड़ी निवासी नन्हें अपनी पत्नी नूरजहां व तीन बच्चों के साथ रहता था। इसके पास ही नन्हें का पिता जमशेद व भाई अब्दूल रहीम भी अपने परिवार के साथ रहते है। पड़ोस में ही साजिद का परिवार भी रहता है। नन्हे अपना बैल एक अन्य पडोसी के घेर में बांधता है। इस बात को लेकर नन्हें व साजिद के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रात को 10. 45 बजे के आसपास बैल को बांधने के लिए घेर में जा रहा थी। जब वह बीच रास्ते में पहुंची तो साजिद व राशिद ने उसके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने महिला की पिटाई कर दी। महिला ने यह बात घर जाकर अपने पति को बताई। नन्हें इसकी शिकायत लेकर साजिद के पास पहंुचा। बताया जा रहा है कि शिकायत लेकर पहुंचे नन्हें की पिटाई करनी शुरू कर दी। साजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडों व सरिए से नन्हें की बेहरमी से पिटाई करने लगे। चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर पहुंची पत्नी नूरजहां व भाई अब्दूल रहीम नन्हें को बचाने के लिए उस पर लेट गए। दंबग  तीनों की बेहरमी से पिटाई करते रहे। किसी तरह ग्रामीणों ने तीनों को हमलावरों से बचाया और स्थानीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में नन्हें को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नूरजहां व अब्दूल रहीम की हालात गंभीर बताई जा रही है मृतक के पिता जमशेद की तहरीर पर भोजपुर पुलिस ने साजिद, राशिद नाजिम पुत्र साबिर, नाजिम, वाजिद पुत्र आबिद व जुल्फेकार पुत्र हामिद निवासीगण त्यौड़ी सहित दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *