मोदीनगर। एक युवक से फोन कर जानकारी लेकर खाते से 70 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल भेज दिया हे।
नगर की मदनपुरा कॉलोनी निवासी शेखर राणा परिवार के साथ रहते है। शनिवार को उनके खाते से पहले छह हजार रुपये कट किए। इसकी शिकायत करने पर युवक ने बैंक के कस्टयूमर नम्बर पर फोन किया। उस समय तो किसी ने फोन नहीं उठाया एलेकिन थोडे बाद एक युवक का फोन आ गया। फोन करने वाले युवक ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। इसके बाद उक्त युवक ने बैंक खाते की जानकारी ले ली। फोन कटते ही तीन बार में खाते से 70 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल भेज दिया है।