गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोदीनगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की कडी में साइबर क्राइम पर आधारित एक कार्यशाला राष्ट्रीय सेवा योजना, आइक्यूएसी, चित्रकला विभाग, इतिहास विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग, अर्थशास्त्र विभाग और राजनीतिक विभाग के तत्वावधान में किया गया।
यह कार्यक्रम बेटी सुरक्षा दल के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में बेटी सुरक्षा दल के अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा, डॉक्टर कमल शर्मा ,डॉक्टर जे ए खान, अमर उजाला ब्यूरो चीफ श्री योगेश गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता सुश्री डॉक्टर कामाक्षी शर्मा थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋषिका पांडे, डॉक्टर सारिका गर्ग, श्रीमती नूतन सिंह और श्री मिस रश्मि चौधरी के साथ एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सारिका पाण्डे उपस्थित रहीं।
डॉ कामाक्षी शर्मा ने इंटरनेट, व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम तथा तरह-तरह के वीडियो गेमों के द्वारा डाटा संकलन और उसके दुरुपयोग को विस्तार से समझाया कि किस प्रकार भारत में डाटा का व्यापार बहुत बड़े बड़े स्तर पर चल रहा है और हमारी युवा पीढ़ी को नष्ट कर रहा है।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी छात्राओं के साथ साझा किया । किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम की जानकारी www.cybercrime. gov.in पर दी जा सकती है ।
शुभांगी, सपना, मुस्कान ,खुशी, आरती ,सना आदि छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।