सपा के पूर्व प्रत्याशी मेरठ कैंट सरदार परमिंदर सिंह ईशु के नेतृत्व में एलपीजी गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में सपाईयों ने पेट्रोलियम मंत्री की अर्थी लेकर जुलूस निकाला। महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।
सपा नेता परविंदर सिंह ईशू ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार आम आदमी को सड़क पर लाने का काम कर रही हैं। महंगाई से गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे। यदि महंगाई नियंत्रित नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब गरीब लोग भूख से मरने लगेंगे। मुख्य रूप से जानू चौधरी, जयकरण भूटानी, अरुण यादव, ओम प्रकाश यादव, दीपांशु चौहान, निखिल ठाकुर मौजूद रहे।
