Modinagar राधा एन्कलेव कॉलोनी निवासी एक युवक से जानकारी लेकर खाते से 97 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की राधे एन्कलेव कॉलोनी निवासी आयुष भारद्वाज के पास मंगलवार शाम को एक फोन आया। फोन करने वाले युवक ने अपने आप को बैंक प्रबंधक बताया। फोन करने वाले युवक ने यदि जल्द एटीएम कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो वह बंद हो जाएगा। इसके बाद आयुष से फोन करने वाले युवक ने एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसी बीच खाते से 97 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने जब वापस फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ आया। पीड़ित ने इस सबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी आरती चैहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।