मोदीनगर : त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले दस साल में लूट और चोरी की वारदातों में शामिल रहे 84 आरोपितों को रविवार को मोदीनगर, निवाड़ी और भोजपुर थानों में तलब किया गया। पुलिस ने सभी के डोजियर भरवाए और उन्हें अपराध न करने की शपथ दिलाई। इनमें कुछ आरोपितों को थाने से पुलिस उच्चाधिकारियों के समक्ष भी भेजा गया।पुलिस ने वर्तमान में उनकी आजीविका के श्रोत आदि के बारे में पता किया। उनके डोजियर भरवाए गए। जिसमें नाम, पता समेत तमाम जानकारी दर्ज की गई। मोदीनगर में 36, भोजपुर में 28 व निवाड़ी में 20 अपराधियों को बुलाया गया।पुलिस ने सभी से कहा कि अपराध की दुनिया में रहकर खुद के साथ परिवार का जीवन ना खराब करें। इस दौरान लोगों ने अपराध ना करने का पुलिस को भरोसा दिया।