Modinagar नगर की गोविन्दपुरी स्थित छोटी मार्केट कॉलोनी निवासी एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 64 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल भेज दिया है।
गोविन्दपुरी स्थित छोटी मार्केट निवासी सौरभ कुमार परिवार सहित रहते है। सौरभ कॉलोनी में लगे एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। एटीएम बूथ के अंदर पहले से ही दो युवक पहले से ही खडे थे। काफी प्रयास के बाद भी जब सौरभ से पैसे नहीं निकले तो वहां पर मौजूद युवकों ने मदद करने को कहा। इसके बाद सौरभ ने युवकों की मदद ले ली और पैसे निकल गए। जैसे ही सौरभ अपने घर पहुंचा तो उनके मोबाइल पर खाते से 64 हजार रुपये और खाते से कटने का मैसेज आ गया। जब सौरभ ने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। इसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन बैंक से पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया और फिर मोदीनगर थाने में जाकर तहरीर दी। थाना प्रभारी अनीता
चौहान ने बताया कि एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच को साइबर सेल भेजा जाएगा।