मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग स्तिथ डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में युवा कल्याण एवं पा्रदेशिक विकास दल विभाग की तरफ से विधायक खेल स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 500 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डा. मंजू शिवाच, नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली व भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह रही। प्रतियोगिता के पहले दिन 800 व 1500 मीटर दौड़ हुई, जिसमें सब जूनियर 800 मीटर में वंश ने पहला व कार्तिक ने दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही सब जूनियर 1500 मीटर दौड़ में अतुल ने पहला व केशव ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, जूडो, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग व फुटबाल की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि युवाओं को खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। वर्तमान में खेल के क्षेत्र में करियर के तमाम अवसर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर युवा विश्व में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषि कुमार, कालेज के प्रधानाचार्य डा. सतीश अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, जयवर्धन सिंह, सर्वेश सिंह, आशिमा गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
