मोदीनगर कृषि विभाग की तरफ से प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों को सोमवार को उत्तराखंड भेजा गया। किसान भोजपुर ब्लाक के गांव चुड़ियाला से रवाना हुए। किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें उन्हें मोटे अनाज की पैदावार समेत अन्य जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण दो दिसंबर से छह दिसंबर तक चलेगा। किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के फायदे बताए जाएंगे।