मोदीनगर भोजपुर थाने में सोमवार को पुराने वाहनों की नीलामी हुई। जिसमें 48 वाहनों की 1.86 लाख में नीलामी हुई। इस दौरान पुलिस, प्रशासन, आरटीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सुबह दस बजे नीलामी शुरू हुई। जिसमेें आसपास के जिलों से भी स्क्रेप व्यापारी पुराने वाहन खरीदने के लिए पहुंचे। ये वाहन काफी समय से थाने में खड़े थे। सभी की हालत बुरी थी। दाेपहर करीब दो बजे नीलामी पूरी हुई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुराने सभी वाहनों की नीलामी कर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।