Ghaziabad : लिच्छवी, अवध-असम और फरक्का समेत गाजियाबाद रूट की 45 ट्रेनें अब तीन महीने निरस्त रहेंगी। कोहरा बढ़ने के मद्देनजर रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। इनमें से कई ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से स्थगित हो चुका है और कई अन्य का इसी सप्ताह बंद हो जाएगा। अब यह ट्रेनें मार्च में पटरी पर लौटेंगी। ऐसे में विंटर वेकेशन में आउटिंग या दूरदराज अपने गांव जाने की योजना बना रहे लोगों को दिक्कत हो सकती है।
कोहरे से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ने लगा है। लंबी दूरी की ट्रेनें 2 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी और बढ़ जाएगी। कोहरे के सीजन में अब इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें बिहार रूट की हैं। देहरादून, लखनऊ रूट की अधिकांश ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों को 28 फरवरी तक और कुछ अन्य ट्रेनों को तीन मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। मार्च में सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जयनगर, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *