मोदीनगर। नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी में शातिर अपराधियों ने युवक लवनीश रूहेला का डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। लवनीश ने घटना की तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी के लवनीश के मुताबिक, उनका एक बैंक में खाता है। वे रविवार को एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। वहां पहले से ही आरोपी खड़ा था। लवनीश ने मशीन में एटीएम कार्ड लगाया लेकिन दिखा रहा था। इस बीच वहां आरोपी आया और मदद करने के बहाने अपनी बातों में लगा लिया। इसी बीच आरोपी ने उनसे पिन आदि की जानकारी ले ली। बातों में लगाकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद लवनीश वहां से चले गए। इसी बीच उनके मोबाइल पर खाते से रकम डेबिट होने के मैसेज आए। उनके खाते से चार किस्तों में 40 हजार रुपये डेबिट हो गए। उन्होंने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर को काल कर डेबिट कार्ड को ब्लाक कराया। इसके बाद सोमवार को थाने में शिकायत दी। मामले में एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी को पहचानने की कोशिश चल रही है।
