मोदीनगर मोदीनगर तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की सुनवाई की। इस दौरान कोई हंगामा या प्रदर्शन नहीं हुआ। समाधान दिवस में 36 शिकायतें आई, जिनमें तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई। मोदीनगर तहसील के सभागार में सुबह दस बजे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, तहसीलदार रजत सिंह, बिजली विभाग के एक्सईएन महेश उपाध्याय समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें आई। इस दौरान अधिकांश शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी थी। सारा गांव के लोग भी संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होंने गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से मदरसा बनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। वैसे तो पहले व तीसरे शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है। लेकिन शनिवार को तहसील में घरौनी वितरण कार्यक्रम के चलते संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित किया गया। एसडीएम ने बताया कि तीन शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित की गई है। जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गए हैं।