गाजियाबाद: गाजियाबाद के नाहल गांव में बीते 25 मई की रात को सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी इमरान (पुत्र शमशाद) को गिरफ्तार किया है. इमरान मूल रूप से थाना मसूरी के नाहल गांव का रहने वाला है. थाना मसूरी पुलिस टीम ने कस्बा मसूरी में नहर अड्डे से पिलखुआ जाने वाले रास्ते से इमरान को गिरफ्तार किया.डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी के मुताबिक, आरोपी इमरान पर थाना मसूरी में एक मुकदमा दर्ज है. फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. मामले में अब तक कुल 17 लोगों पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और मामले की जांच जारी है. घटना में अभी भी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है.
बता दें कि मसूरी इलाके में नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम बीते 25 मई को एक वांटेड आरोपी को पकड़ने गई थी. पुलिस ने जैसे ही रेड करना शुरू किया, भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. आरोप है कि भीड़ की तरफ से फायरिंग भी की गई, पुलिस टीम ने वांटेड आरोपी मंटा को पकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच उसके साथियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी और मंटा को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. इस बीच सिपाही सौरभ के सिर में गोली लग गई थी, जिसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
*हाल ही में आजाद समाज पार्टी से सांसद चंद्रशेखर आजाद, मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने उन्हें स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि इस घटना की सीबीआई जांच कराई जाए. सीबीआई पर हमें भरोसा है और हमें उम्मीद है कि सीबीआई जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. सिपाही को न्याय मिलना जरूरी है