मोदीनगर। एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में छात्रों के 24 वें नव प्रवेशिक अनुस्थापन सत्र का आयोजन किया गया।
अनुस्थापन सत्र के प्रथम दिन एसआरएम मानद विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के आरंभिक उद्घाटन सत्र का आयोजन कुलाधिपति व निर्वाचन क्षेत्र पेरंबलूरय तमिलनाडु से सांसद डॉ0 टीआर पारिवेंद्र, प्रति कुलाधिपति रवि पाचामुथुय प्रशासनिक प्रति कुलाधिपति डॉ0 पी सत्यनारायण शैक्षणिक के आशीर्वचनो से हुआ।
कार्यक्रम में छात्रों का स्वागत मानद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ0 एस विश्वनाथन ने किया। जिसमें छात्रों के लिए आभासी भ्रमण का आयोजन किया गया तथा संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। मानद विश्वविद्यालय के महामहिम कुलपति व नैनो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ0 सी मुथामिजचेलवन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मानद विश्वविद्यालय के विभिन्न कैंपस में उपलब्ध सुविधाओं को आपस में साझा कर अच्छे इंजीनियर, प्रबंधक व वैज्ञानिक आदि बनने की सलाह दी। मानद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 एस पुन्नू स्वामी ने गुणवत्ता पूर्ण उद्योग मूलक पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला व इसकी उपलब्धता शत प्रतिशत उज्जवल रोजगार देना बताया। संस्थान के डीन डॉ0 डीके शर्मा ने बताया कि 735 कंपनियां रोजगार के लिए 2020-21 मे आभासी माध्यम से आई है। जिन्होंने 7000 से ज्यादा  रोजगार प्रदान किए गए हैं। इस समारोह में आभासी माध्यम से एक हजार से ज्यादा प्रवेशक छात्रों ने भाग लिया व उनकी जिज्ञासाओं को चैट बॉक्स के माध्यम से वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा उत्तर दिया गया। डीन मैनेजमेंट डॉ0 नरेंद्र मोहन मिश्र व डीन केंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत ने संस्थान की गतिविधियों व पढ़ाने के तौर तरीकों पर प्रकाश डाला। डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा, डॉ0 आंचल मिश्रा, डॉ0 धौम्या भट्ट, नितिन धामा व चंद्र शेखर त्यागी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *