Modinagar : डॉ0 के एन मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को कालेज परिसर में 23 वां ब्लड डोनेशन मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट केएन मोदी फाऊंडेशन कैप्टन राजेश सक्सेना और संस्थान के निर्देशक डॉ0 दीपांकर शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। करीब 210 से ज्यादा छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने रक्तदान किया। जिला गाजियाबाद एमएमजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ0 संदीप पंवार व 14 डॉक्टरों की टीम के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संचालन डॉ0 दीपांकर शर्मा, डॉ0 मनोज अग्रवाल, प्रो0 विजय कुमार, प्रतीक दुबे, प्रियंका शर्मा, खुशी गोयल, पीआरओ तरुण कुमार का योगदान रहा।