मोदीनगर :
दिल्ली मेरठ मार्ग स्तिथ डा. केएन माेदी साइंस एंड कामर्स कालेज में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की तरफ से ए प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 203 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह के निर्देशन और सूबेदार मेजर परमानंद की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में केवल वे ही कैडेट्स हिस्सा ले सके, जिन्होंने एनसीसी का दो वर्षीय प्रशिक्षण व एक कैंप किया हुआ है। परीक्षा में लिखित परीक्षा, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल टेस्ट, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट आदि चरण शामिल रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, राजीव मैत्रेय, राजीव कुमार, रितेश राय, सुखविंदर तेवतिया, डा. अमित कुमार, मनोज कुमार, गुड्डू गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सरदार सिंह, प्रणीत गुरूंग, पवन, संजीत, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।