-कुल 32 होटल पर पुलिस ने की छापेमारी, 19 पर नहीं था लाइसेंस
मोदीनगर मोदीनगर पुलिस ने बिना लाइसेंस चल रहे 19 होटल को सील कर दिया। कुल 32 होटलों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। जिसमें केवल 13 ही लाइसेंस दिखा सके। इस दौरान होटल के रजिस्टर भी चेक किये गए। इसके अलावा नववर्ष के मद्देनजर खुफिया विभाग की अलर्ट रहा। यह देखा गया कि होटल में संदिग्ध तो नहीं रह रहा है। सोमवार को एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में मोदीनगर सर्किल के सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम पहले मोदीनगर के 19 होटलों पर गई। यहां संचालक से होटल का लाइसेंस मांगा गया। लाइसेंस नहीं उपलब्ध कराने पर 12 होटलों को सील कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम निवाड़ी थाना क्षेत्र के होटलों पर गई। यहां 13 होटलों में चेकिंग की गई। जिसमें आठ के पास लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने तत्काल इन्हें भी सील कर दिया। इस दौरान होटल संचालकों को चेतावनी दी यदि फिर से बिना अनुमति होटल संचालित किया तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने बताया कि 19 होटल सील किये गए हैं। यह अभियान जारी रहेगा। नियमों को दरकिनार कर होटल संचालन क्षेत्र में किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।