- -मछरी, खैराजपुर, रघुनाथपुर खेड़ा व रावली कलां की छह सीट पर हुआ मतदान
मोदीनगर
तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलीगेट पद की मतदान प्रक्रिया बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। 181 डेलीगेट्स निर्विरोध चुने गए। जबकि चार गांव मछरी, खैराजपुर, रघुनाथपुर खेड़ा व रावली कलां की छह सीटों के लिए मतदान हुआ। देर शाम मतदान का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें मछरी से शमशाद व जमील, खैराजपुर से सावेज, रघुनाथपुर खेड़ा से बिजेंद्र व संदीप और रावली कलां से रवि ने जीत हासिल की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मतदान केंद्र के बाहर तैनात रहा। पीएसी की कंपनी भी बुलाई गई थी। सहकारी गन्ना विकास समिति से गांवों के करीब 36 हजार किसान जुड़े हैं। इन 132 गांवों में से 248 डेलीगेट्स चुने जाते हैं। 132 गांवों को नौ सर्किल में विभाजित किया गया है। ये सर्किल पतला, काकड़ा, दुहाई, पैंगा, पिलखुवा, ईशापुर, जलालाबाद, बुदाना व डासना हैं। डेलीगेट्स की संख्या गांव के किसानों पर निर्भर करती हैं। किसी गांव में एक तो किसी में दो डेलीगेट्स हैं। लेकिन इस बार 181 डेलीगेट्स निर्विरोध चुने गए। 61 सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं किया। ऐसे में इन गांव के किसानों को मतदान का मौका नहीं मिला। महज चार गांव के 581 किसानों को छह सीटों पर मतदान का मौका मिला। 90 फीसद मतदान हुआ। 526 किसानों ने मतदान किया। खैराजपुर में 66 में से 63, रघुनाथपुर खेड़ा में 121 में से 95, मिल्क रावली में 98 में से 91 और मछरी में 296 में से 277 किसानों ने मतदान किया।