मोदीनगर डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में सोमवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 1600 छात्रों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने किया। उद्देश्य छात्रों में समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ सांस्कृतिक तथा नैतिक मूल्यों का विकास और भारतीय संस्कृति का उत्थान एवं पोषण करना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर राजीव वर्मा, नीता शर्मा, राजेश सिंह, अनीता अग्रवाल, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, राहुल त्यागी, भूषण शर्मा, डा. पूनम वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।