मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर चोरों ने ई-रिक्शा सवार महिला अंजना गुप्ता के पर्स से 15 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। अंजना गुप्ता को बैंक पहुंचने पर घटना का पता लगा। फफराना मार्ग निवासी अंजना गुप्ता ने बताया कि वह पार्टी के लिए खरीदारी करने गुरुद्वारा रोड स्थित बाजार जा रही थीं। फफराना मोड़ से वह ई-रिक्शा में सवार हो गई। इसी बीच एक महिला भी अपने बच्चे के साथ ई-रिक्शा में बैठ गई। अंजना का आरोप है कि महिला और बच्चे की गतिविधि संदिग्ध थी। वह बार-बार उनका ध्यान भटका रही थी। आरोप है कि मौका पाकर उन्होंने अंजना के बैग से नकदी साफ कर दी।
