मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित एक कालेज से 14 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। एक कालोनी के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी बेटी एक स्कूल में पढ़ाई करती है। वे बृहस्पतिवार सुबह स्कूल छोड़कर गए थे। लेकिन वह तभी से घर नहीं लौटी है। स्वजन को अनहोनी का डर सता रहा है। रिश्तेदारी व आसपास में भी स्वजन बच्ची की खोजबीन कर चुके है। लेकिन पता नहीं चला। परेशान आकर उन्होंने थाने में शिकायत दी है।