मुरादनगर थाना क्षेत्र के धेदा गांव स्थित मॉडल टाउन कॉलोनी निवासी 12वीं का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। बताया गया कि भौतिक विज्ञान का पेपर सही नहीं होने के बाद से वह तनाव में था। आशंका है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रेलवे पुल के पास छात्र की साइकिल मिली है। मॉडल टाउन कॉलोनी निवासी सुनील कुमार एक निजी अस्पताल में ओटी सहायक हैं। परिवार में पत्नी रजनी, बेटा यश व कार्तिक (18) है। शुक्रवार को कार्तिक का भौतिक विज्ञान का पेपर था। दोपहर दो बजे वह घर आकर बिना खाये ही कमरे में चला गया। शाम करीब छह बजे छात्र ने कुछ कागजों
की फोटो कॉपी कराने की बात की और साइकिल लेकर घर से निकल गया। साइकिल रेलवे पुल के बगल खड़ी मिली। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि परिजनों ने बताया कि पेपर खराब होने के कारण कार्तिक तनाव में था। आशंका है कि छात्र ने नहर में छलांग लगाई है।